Iran: ईरान में एक के बाद एक गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच अब ईरान ने आरोप लगाया कि इजराइली साजिश के तहत हुए हमले के कारण पिछले हफ्ते ईरानी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में कई विस्फोट हुए. उधर, तेहरान के नए आरोपों ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव को और बढ़ा दिया है.
हालांकि ईरान के इन आरोपों को लेकर इजराइल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि 14 फरवरी को हुए विस्फोटों में ईरान के पश्चिमी चहरमहल और बख्तियारी प्रांत से उत्तर की ओर कैस्पियन सागर के शहरों तक जने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को निशाना बनाया गया था.