Iran: इजरायल ने एक बार फिर ईरान के अंदर घुसकर तबाही मचाई है. ईरान में सीरिया-इराक बॉर्डर पर ट्रकों के काफिले पर एयर स्ट्राइक किया गया है. खबर है कि इन ट्रकों पर प्लेन से बम गिराए गए हैं. ABP न्यूज की खबर के मुताबिक हमले से पहले 25 ट्रक इराक से सीरिया की सीमा पार कर चुके थे. अज्ञात विमान ने ट्रक चालकों पर बम गिराने से पहले चेतावनी दी.
बता दें इससे पहले 28 जनवरी को ईरान के सेंट्रल शहर इस्फहान (Isfahan) में मिलिट्री साइट पर ड्रोन से हमला (Drone Attack) किया गया था. हालांकि, ईरान के रक्षा मंत्रालय ने इसे एक नाकाम ड्रोन हमला बताया था.