Iran-Pakistan: पकिस्तान और ईरान के बीच तनाव कम किये जाने के प्रयासों के बीच शनिवार को ईरान के अशांत दक्षिणपूर्वी सीमा क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने नौ पाकिस्तानियों को निशाना बनाया. इस हमले में नौ पाकिस्तानियों की हत्या कर दी गई. इस घटना से करीब दो हफ्ते पहले ईरान के इसी क्षेत्र से दोनों पड़ोसी देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइले दागी थी. जिसमे कथित तौर पर दर्जन भर लोगों के मारे जाने की खबर थी.
उधर इस पूरे मामले पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 'वह ईरान में आतंकवादियों की ओर से भयावह और घृणित हत्याओं को लेकर ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है'.
ईरानी न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि सिस्तान-बलूचिस्तान प्रान्त में कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों नौ गैर-ईरानी लोगों की हत्या कर दी है. ईरानी आतंरिक मंत्रालय का कहना है कि ये सभी लोग विदेशी नागरिक थे. हालांकि, तेहरान में पाकिस्तान के राजदूत मुद्दसिर टीपू ने बाद में पुष्टि की कि सभी मृतक पाकिस्तानी नागरिक थे.
गौरतलब है कि 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तान में बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में आतंकी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किया था. जिसकी पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की थी. बाद में 48 घंटे के भीतर पाक ने एक खुफिया ऑपरेशन में सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी संगठनों बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) की ओर से इस्तेमाल किए गए ठिकानों पर हमला किया था.