Iran-Pakistan strikes: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वह ईरान और पाकिस्तान के बीच सैन्य हमलों को लेकर 'गहराई से चिंतित' हैं. उन्होंने दोनों देशों से तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए अधिकतम संयम बरतने की अपील की. गुटेरेस ने कहा कि ईरान और पाकिस्तान के बीच सभी सुरक्षा चिंताओं को संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अच्छे पड़ोसी संबंधों के सिद्धांतों के अनुसार बातचीत और सहयोग के माध्यम से 'शांतिपूर्ण तरीकों' से संबोधित किया जाना चाहिए.
बता दें कि एंटोनियो गुटेरेस का ये बयान पाकिस्तान द्वारा अपने क्षेत्र में तेहरान के हमलों के जवाब में ईरान में सटीक सैन्य हमले करने के बाद आया है.
पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में 'आतंकी ठिकानों' पर ड्रोन और मिसाइल से सैन्य हमले किए, जिसमें नौ लोग मारे गए. बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल हमले के मद्देनजर पाकिस्तान द्वारा ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लेने और सभी पूर्व निर्धारित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं को निलंबित करने के एक दिन बाद ये हमले किये गए.
Pakistan-Iran: ईरान-पाकिस्तान युद्ध पर चीन की अपील, कहा- दोनों देश मिलकर...