Iran: ईरान में स्कूल जाने वाली छात्राओं को कथित तौर पर जहर दिये जाने को लेकर उठा विवाद और गहरा गया. अधिकारियों ने माना है कि इस तरह से 50 से ज्यादा स्कूलों को (Poison given to girls in more than 50 schools) निशाना बनाया गया है. जहर देने की घटना ने अभिभावकों में दहशत को बढ़ा दिया है. हालांकि इस घटना में अबतक किसी की भी हालत गंभीर नहीं हुई है और न ही किसी की मौत होने की खबर है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ibrahim Raisi) ने रविवार को कहा कि जहर देने के मामले पर तह तक जाने और उसे सामने लाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन के एक और शहर पर कब्जे की तैयारी में रूसी सेना, पैदल भाग रहे हैं लोग
बता दें कई ईरानी पत्रकारों ने ‘फिदायीन विलायत’ नाम के एक समूह के बयान का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि लड़कियों की शिक्षा को प्रतिबंधित माना जाता है और धमकी दी है कि अगर लड़कियों के स्कूल खुले रहेंगे तो पूरे ईरान में लड़कियों को जहर दिया जाएगा.