महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा के चलते ईरान (Iran Protest) में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अभी 22 साल की माहसा अमिनी (Mahsa Amini) की पुलिस कस्टडी में मौत के खिलाफ विरोध थमा भी नहीं था. कि 15 साल की सुन्नी लड़की से रेप (Sunni girl raped) के बाद फिर गुस्सा फूट पड़ा. एक शिया कमांडर पर लड़की से रेप का आरोप है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग की, जिसमें 36 लोगों के मारे जाने की खबर है.
सरकारी दफ्तर आग के हवाले
ये पूरा मामला सुन्नी बाहुल्य शहर जाहेदान का है. इस दौरान आक्रोशित लोग सरकारी ऑफिस और पुलिस स्टेशनों में आग लगा रहे हैं. शुक्रवार को नमाज के बाद बलोच समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और इन्होंने नारेबाजी की. ईरान से आई वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी को लेकर पुलिस ने उनपर फायरिंग कर दी. खबरों के मुताबिक कमांडर कर्नल इब्राहिम खूचाकजई ने हत्या के एक मामले में लड़की को पूछताछ के लिए बुलाया था. आरोप है कि वहां पीड़ित के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया.
5G In India: 5G बदलने वाली है आपकी दुनिया, 7 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी Full HD फिल्म