Iran: ईरान के मध्य शहर इस्फ़हान (Isfahan) में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली एक कंपनी पर शनिवार देर रात तीन ड्रोन विमानों (drone strike) ने निशाना बनाया, जिसमें परिसर की छत को मामूली नुकसान पहुंचा. बाद में ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों (air defense systems) ने तीनों ड्रोन को मार गिराया. हालांकि, ईरानी रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि ड्रोन हमले के पीछे किसका हाथ होने का संदेह है.
दरअसल ईरान और इजराइल (israel) के बीच लंबे समय से एक कोल्ड वार चल रहा है. हाल के वर्षों में ईरान के कई सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है. पिछले साल ईरान ने कहा था कि राजधानी तेहरान के पूर्व में स्थित उसके परचिन सैन्य एवं हथियार उत्पादन केंद्र पर हुई एक संदिग्ध घटना में एक इंजीनियर मारा गया था और एक अन्य कर्मी घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें: Earthquake In Iran: ईरान में भूकंप के तेज झटके, अब तक 7 लोगों की मौत और करीब 450 घायल