Iran School Girls News: ईरान (Iran) में स्कूली छात्राओं पर होने वाले हमले की तादात लगातार बढ़ती जा रह है. मंगलवार को ईरान के तबरेज़ शरह (Tabrez Shah of Iran) में छात्राओं पर जहरीली गैस का अटैक (Poisonous gas attack on girl students) किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में करीब 20 छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया.
इससे पहले भी ईरान में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. नवम्बर 2022 के बाद से इसमें तेजी देखने को मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 5000 से अधिक छात्राओं पर इस तरह के हमले हो चुके हैं. मंगलवार को हुई घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में दो सप्ताह के छुट्टी के बाद सोमवार को क्लासेस फिर से शुरू हो गई थीं.