Salman Rushdie: पिछले साल लेखक सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले व्यक्ति की एक ईरानी फाउंडेशन (Irani Foundation) ने तारीफ की है और उसे इनाम के तौर पर 1,000 मीटर खेती के लिए जमीन देने का ऐलान किया है. रॉयटर से बातचीत में इमाम खुमैनी (imam khomeini) के फतवों को लागू करने के लिए फाउंडेशन के सचिव मोहम्मद इस्माइल ज़रेई (Mohd Ismail Zarei) ने कहा कि रुश्दी अब एक जिंदा लाश है. हम ईमानदारी से उस युवा अमेरिकी की बहादुर कार्रवाई का शुक्रिया अदा करते हैं, जिसने रुश्दी की एक आंख को अंधा और उसके एक हाथ को बेकार करके मुसलमानों को खुश किया.
यह भी पढ़ें: Javed Akhtar: जावेद अख्तर बोले- बायकॉट कल्चर से तंग आ चुके लोग, इसलिए हिट हुई शाहरुख की 'पठान'
बता दें अगस्त में न्यूयॉर्क में एक साहित्यिक कार्यक्रम (literary program) में 24 साल के एक मुस्लिम अमेरिकी ने सलामान रुश्दी पर हमला कर दिया था. इसी के बाद 75 साल के सलमान रुश्दी की एक आंख और एक हाथ खराब हो गया.