इराक के निनवे प्रांत में एक शादी समारोह में भीषण आग लगी जिसमें करीब 114 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. आग की भयावहता की जानकारी इससे लगाई जा सकती है कि इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
राज्य मीडिया की मानें तो जश्न के दौरान हो रही आतिशबाजी की वजह से ये आग लगी और देखते ही देखते मैरिज हॉल के हर हिस्से में फैल गई. किसी तरह भागर अपनी जान बचाने वाले 34 वर्षीय इमाद योहाना ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि पूरे हॉल में सिर्फ लपटें ही लपटें दिख रही थीं...इस दौरान कुछ लोग किसी तरह जान बचा सके जबकि कई लोग अंदर ही फंसे रह गए और उनकी मौत हो गई.