ऑस्ट्रेलिया (Australia) भूवैज्ञानिकों ने धरती पर मौजूद सभी टेक्टोनिक प्लेटों (Tectonic Plates) का एक नया नक्शा तैयार किया है. इसमें पता चला है कि भारत के नीचे मौजूद इंडियन प्लेट तेजी से उत्तर दिशा में मौजूद यूरेशियाई प्लेट (Eurasian plate) की तरफ खिसक रही है. नया मॉडल बताता है कि भारत के उत्तर में एक डिफॉर्मेशन जोन देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में आने वाले भूकंपों और सुनामी के लिए जमीन की सतह के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेटों को जिम्मेदार बताया जाता है.
एक क्लिक पर हर ख़बर Live Updates in Hindi
इस नक्शे में दो नई बातें सामने आई हैं. पहली ये कि इंडियन प्लेट और ऑस्ट्रेलियन प्लेट के बीच माइक्रोप्लेट को नक्शे में शामिल किया गया है. दूसरा ये कि भारत यूरोप की तरफ खिसक रहा है. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दो प्लेटों के टकराव से हिमालय सहित उत्तरी हिस्सों में भीषण भूकंप आ सकता है.
किसने की स्टडी ?
यह स्टडी ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड (University of Adelaide) में डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंसेस के लेक्चरर डॉ. डेरिक हैस्टरॉक और उनके साथियों ने की है. यह स्टडी हाल ही में अर्थ-साइंस रिव्यू जर्नल (Earth-Science Reviews Journal) में प्रकाशित हुई है. डॉ. डेरिक ने कहा कि हमारा नक्शा पिछले 20 लाख सालों में धरती पर आए 90 फीसदी भूकंपों और 80 फीसदी ज्वालामुखी विस्फोटो की पूरी कहानी बताता है. जबकि वर्तमान मॉडल्स सिर्फ 65 फीसदी भूकंपों की जानकारी देता है. इस नक्शे की मदद से लोग प्राकृतिक आपदाओं की गणना कर सकते हैं.
Salman Khan को Lawrence Bishnoi Gang ने ही दी थी धमकी, 'महाकाल' का बड़ा खुलासा