ISIS Chief Dead: मारा गया ISIS चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी, तुर्की के राष्ट्रपति ने खुद किया ऐलान

Updated : May 01, 2023 10:16
|
Editorji News Desk

खतरनाक आतंकी संगठन ISIS के चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी (ISIS Chief Abu Hussein al-Qurashi ) को तुर्की की सेना ने सीरिया (Syria) में घुसकर मार गिराया है. ये दावा खुद तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैयब एर्दोगान (President Recep Tayyip Erdogan) तुर्की के टीवी चैनल पर लाइव आकर किया. 
एर्दोगान ने कहा खुफिया एजेंसियां लंबे समय से आईएसआईएस चीफ (ISIS Chief) के पीछे लगी हुई थीं. एर्दोगान ने बताया कि अल कुरैशी को तुर्की के राष्ट्रीय खुफिया संगठन (national intelligence organization) के एक ऑपरेशन में सीरिया के अंदर मार गिराया गया. सीरिया के रक्षा सूत्रों के मुताबिक, तुर्की के सैन्य बलों की ये कार्रवाई उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में हुई है. इस शहर पर तुर्की समर्थित विद्रोही समूहों का कब्जा है. यह शहर 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में बुरी तरह से प्रभावित हुआ था.

अल कुरैशी ने नवंबर में संभाली थी कमान
अबू हुसैन अल हुसैनी अल कुरैशी को अबू हुसैन अल-कुरैशी के नाम से जाना जाता था. दक्षिणी सीरिया में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट के पिछले नेता के मारे जाने के बाद आईएस ने नवंबर 2022 में अल-कुरैशी को अपना प्रमुख चुना था. अब छह महीने के भीतर ही दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन के मुखिया का अंत हो गया.

आधी रात में शुरू हुआ एक्शन

सीरियाई नेशनल आर्मी ने इस कार्रवाई को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है. एक स्थानीय नागरिक ने एएफपी को बताया कि कार्रवाई शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शुरू हुई. इस दौरान एक घंटे तक भारी गोलीबारी हुई है और एक जोरदार धमाका सुना गया. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था, ताकि कोई वहां आ न सके.

कभी चलती थी इस्लामिक स्टेट की खिलाफत

इस्लामिक स्टेट ने 2014 में बहुत तेजी से अपना प्रभाव फैलाया था और इसने इराक और सीरिया के विशाल क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था. उस समय उसके प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी ने पूरे क्षेत्र में एक इस्लामी खिलाफत घोषित कर दिया था. इसके बाद सीरिया और इराक में अमेरिकी समर्थित बलों के अभियानों के साथ ही ईरान, रूस और विभिन्न अर्धसैनिक बलों द्वारा समर्थित सीरियाई बलों के अभियानों के चलते आईएस ने इस क्षेत्र पर अपनी पकड़ खो दी.

ISIS chief

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?