Islamabad HC cancels arrest warrants: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद HC कोर्ट से से बड़ी राहत मिल गई है. पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में इमरान की पेशी और हाजिरी दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया गया है. अब इस मामले में 30 मार्च को अगली सुनवाई होगी.
इमरान खान दाशेल कॉम्प्लेक्स से कोर्ट में पेश होकर वापस लौटे गए हैं. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने इमरान खान को गेट पर उपस्थित होने और वापस जाने का निर्देश दिया था. बता दें कि दिनभर PTI समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक होती रही. कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी न्यायिक परिसर के गेट पर गोलाबारी हुई. पुलिस ने इमरान समर्थकों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
यहां भी क्लिक करें: Shehbaz Sharif On Imran Khan Row:पाकिस्तान में इमरान खान पर चल रहे बवाल में PM शहबाज शरीफ ने RSS को घसीटा