Imran Khan non-bailable arrest warrant Suspended: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने तोशखाना मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को सस्पेंड कर दिया है. कोर्ट ने उन्हें कल तक निचली अदालत के समक्ष पेश होने का भी मौका दिया है. बता दें कि इसी हफ्ते पीटीआई चीफ को इस्लामाबाद की एक सेशन कोर्ट ने गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. तो इमरान के आलास पर पुलिस और उनके समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी, जिसके वीडियो खुद इमरान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किए थे.
यहां भी क्लिक करें: Kohinoor: जीत की निशानी के तौर पर 'कोहिनूर' को डिस्प्ले करेगा ब्रिटिश राजघराना,जानें कैसे पहुंचा था लंदन?