Israel Attack on Syria: इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट और अलेप्पो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाया है. माना जा रहा है कि ये हमला ईरान से आए हथियारों को लेकर की गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
सीरिया की स्थानीय मीडिया चैनल शाम एफएम के मुताबिक सीरिया ने भी जवाबी कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 1.50 बजे इजरायल ने अलेप्पो और दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे. इसमें हवाईपट्टी को नुकसान पहुंचा.