Israel News: इज़राइल (Israe) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच बढ़ती तकरार अब लोगों की जान पर बन आई है. बताया जा रहा है कि इजराइल के तेल अवीव (Tel Aviv) में फिलिस्तीन ने अटैक किए गए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक तेल अवीव में भीड़भाड़ वाले इलाके में एक कार घुस गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं वेस्ट बैंक में एक कार पर फायरिंग हुई. इसमें दो इजराइली बहनों की मौत हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर आतंकी भी ढेर हो गया है.
बता दें कि बीते दिन फिलिस्तीन के रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसी कड़ी में एक बार फिर से इजरायल को फिलिस्तीन के गुस्से का शिकार होना पड़ा है.