Israel Hamas War: हमास से बदला लेने के लिए इजराइली सेना लगातार गाजा शहर पर हमले कर रही है. लेकिन इसी बीच उसने उस राफा शहर पर भी अटैक कर दिया है जहां शरणार्थियों के शिविर थे. इस हमले में 45 लोगों के चिथड़े उड़ गए. 200 से ज्यादा घायल हुए और हर तरफ हाहाकार मच गया.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने भी इजराइल से राफा में हमले रोकने को कहा था. जबकि इजराइल का कहना है कि वो हमास के आतंकी ठिकानों को तबाह कर रहा है. दरअसल ICJ ने इजरायल से राफा में हमले रोकने की मांग की थी. वहीं इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक बयान में कहा कि ‘IDF विमान ने राफा में हमास के कैंपल पर हमला किया, जहां हमास आतंकवादी थे’. इसमें कहा गया है, ‘अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर हमला किया गया.’
तुर्की ने की हमले की निंदा
इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने राफा शहर में हुए इजराइली हमले की निंदा की है. एर्दोगन ने कहा कि यह हमला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इजराइल को राफा में अपने सैन्य आक्रमण को समाप्त करने का आदेश देने के कुछ दिनों बाद हुआ है. गाजा में सैन्य हमले के बाद तुर्की नेता ने इजराइल की आलोचना तेज कर दी है और उस पर युद्ध अपराध और नरसंहार करने का आरोप लगाया है, जिसे इजराइल ने पूरी तरह से नकार दिया है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने की इजराइली हमलों की निंदा
तुर्की ही नहीं बल्कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भी सोमवार को रफा पर हुए इजराइली हमलों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मैक्रों ने एक्स पर लिखा कि वो इजराइली हमलों से नाराज हैं. जिसमें राफा में कई विस्थापित लोग मारे गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन बंद होने चाहिए. फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए रफा में कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं हैं. उन्होंने युद्ध विराम का आह्वान भी किया.
ये भी पढ़ें: Rahul के खटाखट के बाद Tejashwi Yadav का टनाटन, फटाफट, सफाचट...वाला बयान VIRAL