संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के बयान के बाद इजरायल नाराज है और उसने गुटेरेस के इस्तीफे की मांग की है. दरअसल, सुरक्षा परिषद की बैठक में एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि, "हमास ने इजरायल पर अकारण हमला नहीं किया."
इस बयान के बाद संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के दूत गिलाद एर्दान ने महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर दी और कहा कि, "उन्होंने जो समझ दिखाई है, वो उन्हें संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं बनाती."
गिलाद एर्दान ने कहा कि, "एंटोनियो गुटेरेस हमारे क्षेत्र की वास्तविकता से वाकिफ नहीं हैं." बता दें कि इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने भी एंटोनियो गुटेरेस के साथ होने वाली मीटिंग को कैंसिल कर दिया था.
Israel-Hamas Conflict: गाजा की सहायता के लिए युद्ध स्थगित करना चाहते हैं अमेरिका, रूस और अरब देश