Israel-Hamas War: टेस्ला के बॉस एलन मस्क ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ युद्ध प्रभावित इजरायली बस्तियों का दौरा किया. मस्क और नेतन्याहू के साथ इजरायली सैनिकों का एक समूह भी था जब उन्होंने इलाके के क्षतिग्रस्त और नष्ट हुए घरों का निरीक्षण किया. वीडियो में मस्क को गोलियों से छलनी छत वाले घरों का दौरा करते देखा गया. मस्क को खंडहर में पड़े एक पालने का निरीक्षण करते हुए भी देखा गया.
बता दें कि गाजा में शासन कर रहे हमास समूह ने इजराइल पर सात अक्टूबर को अप्रत्याशित हमला किया था. अभी इजराइल और हमास के बीच समझौते के तहत चार दिवसीय युद्ध विराम प्रभावी है.
Israel-Hamas War: इजराइल के साथ युद्ध में उत्तरी गाजा में हमास के टॉप कमांडर अहमद अल-गंदौर की मौत