भारत ने UNGA ब्रीफिंग में संयुक्त राष्ट्र में मेंबरशिप के लिए फिलिस्तीन एप्लिकेशन अप्रूव न होने के मुद्दे को उठाया है.भारत ने कहा कि फिलिस्तीन की सदस्यता के लिए मेंबरशिप की एप्लिकेशन को वीटो की वजह से अप्रूव नहीं किया गया.
भारत ने कहा कि गाजा में पिछले छह महीनों से संघर्ष चल रहा है. इसकी वजह से मानवीय संकट खड़ा हो गया है.आगे भारत ने कहा कि जिस तरह से इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की मौतें हुई हैं, उसको स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. और भारत आम नागरिकों की जानें जाने की कड़ी निंदा करता है.
भारत इस बात में विश्वास रखता है कि हर हालात में अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का हर किसी को सम्मान करना चाहिए.इससे पहले भी भारत गाजा में पैदा हुए मानवीय संकट पर चिंता जता चुका है.
UNGA ब्रीफिंग में UN में भारत की स्थायी सदस्य रुचिरा कंबोज ने कहा था कि भारत गाजा में लंबे समय से चल रहे युद्ध से परेशान है.आम नागरिकों, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए भारत काफी चिंतित है.और इस तरह की घटनाएं इंसानियत पर संकट जैसी हैं.
ये भी देखें: Maldives में अब भारतीयों पर हमला ! बॉयकॉट मालदीव कैंपेन से खफा हैं वहां के लोग