इजरायल और हमास के बीच करीब तीन हफ्तों से भी ज्यादा समय से संघर्ष जारी है. इस दौरान इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. इस बीच कई पत्रकारों की इन हमलों में मौत हो चुकी है. इस कड़ी अब अल जजीरा के मुख्य गाजा संवाददाता के परिवार के 4 सदस्यों की जान चली गई है. इन में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी शामिल हैं. द
र्दनाक बात यह है उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के मौत की खबर उस वक्त मिली जब वह गाजा पट्टी से लाइव टेलिकास्ट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर ल जजीरा के गाजा संवाददाता की वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अल जजीरा के मुख्य गाजा संवाददाता प्रेस की जैकेट में अपने परिवार के सदस्यों का अंतिम दर्शन करते नजर आ रेह हैं.
गौरतलब है कि बाहरी दुनिया को फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा और कठिनाई की कहानियाँ बताने के लिए अल जजीरा संवादाता की गाजा में सम्मान किया जाता है.