Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के तहत गाजा से बंधकों के पहले ग्रुप को रिहा किया गया है. बताया जा रहा है कि पहले ग्रुप में महिला और बच्चे समेत 13 लोग हैं. इसके अलावा थाइलैंड के 12 नागरिकों को भी छोड़ा गया है. बता दें कि बंधकों का पहला ग्रुप अभी रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के स्टाफ के पास है. इन्हें रफा क्रॉसिंग के जरिए इजराइल में दाखिल कराया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये इजराइल और हमास के बीच शुक्रवार को शुरू हुए चार दिवसीय संघर्ष विराम का हिस्सा है. संघर्ष विराम शुरू होने के बाद के घंटों में कहीं से लड़ाई की खबर नहीं है.
Qatar: कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मौत की सजा देने के खिलाफ भारत की अपील स्वीकार की- रिपोर्ट