इजरायल ने गाजा के एक अस्पताल पर हमले किए जिसमें करीब 500 लोगो की मौत हो गई जिसकी जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. गाजा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जिस अस्पताल पर हमले किए गए, वहां सैंकड़ों लोग बीमार और घायल थे. इजरायल पर फिलस्तीनियों ने दक्षिणी गाजा में भीषण हवाई हमले करने का भी आरोप लगाया है.
वहीं इजरायल वॉर रूम ने अस्पताल पर हमले से इनकार करते हुए कहा कि ये हमला इजरायल ने नहीं किया बल्कि ये हमास के मिसफायर का नतीजा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इजरायल वॉर रूम ने कहा कि गाजा शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में बड़े पैमाने पर लोगों के मोत और घायल होने की घटना हमास द्वारा की गई रॉकेट की गलत लॉन्चिंग की वजह से हुई.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, "पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, IDF ने नहीं." बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "जिन लोगों ने इजरायल के बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी."
Israeli- Hamas War: इजरायली हमलों में करीब 3 हजार गाजा के लोग मारे गए: हमास