इजरायली हवाई हमले में अपने परिवार के मारे जाने के बाद, अल जज़ीरा के गाजा ब्यूरो प्रमुख वाएल अल-दहदौह काम पर वापस लौट आए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के ज़रिए दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए शोक संदेश भेजने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए और काम पर वापस लौटने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए लिखा, "दर्द, नुकसान और बहते खून घाव के बावजूद, हम लौट आए..."
आपको बता दें कि गाजा में अल जजीरा अरबी के ब्यूरो प्रमुख वाएल अल-दहदौह की पत्नी, बेटा, बेटी और पोते इजराइली हवाई हमले में मारे गए हैं। वाएल दाहदोह इस घटना के समय खुद यरमौक से ऐसी ही घटना की रिपोर्टिंग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: सीरिया पर अमेरिका ने किया हमला, तुर्किए ने पश्चिम देशों पर लगााय ये आरोप