इजरायल पर हमास का हमला और फिर गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से की जा रही बमबारी के बीच अब खाड़ी देशों में युद्ध का संकट और गहराता जा रहा है. गाजा के साथ-साथ लेबनान बार्डर से सटे हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी इजरायल ने हवाई हमले किए हैं. इजरायल ने आरोप लगाया की हिजबुल्लाह फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के साथ मिल कर उस पर रॉकेट दागे.
इस बीच अमेरिका ने भी सिरिया के कुछ इलाकों में हवाई हमले शुरू कर दिया है. इससे पहले इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई हमले हुए थे. अमेरिका का कहाना है कि वह आत्मरक्षा के लिए सीरिया पर हमला कर रहा है. इन सब के बीच मजबूत मुस्लिम देश तुर्किए और इरान ने इजरायल को पहले ही चेतावनी दे डाली है. ये दोनों देश खुल करे फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हैं.
तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने पश्चिम देशों पर फिलिस्तीन की अंदेखी करने का आरोप लगाया है तो ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने इजरायल को गाजा पर हमले के लिए घाटक परिणाम झेलने के लिए तैयार रहने की बात कही है.