Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच जंग को एक महीने से ऊपर का वक्त बीत चुका है. इस बीच इजरायल की ओर से अब भी फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. हालांकि अब इस जंग की आग अरब देशों में फैलती नजर आ रही है.
अमेरिकी हमले में 9 लोगों की मौत
दरअसल, जंग के बीच अमेरिका ने सीरिया में ईरान के हथियार स्थल को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ओर से किए गए इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है. बीते दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब अमेरिका ने सीरिया में ईरान के हथियार स्थल पर हमला किया है.
युद्ध में अब-तक करीब 10 हजार लोगों की मौत
इससे पहले अमेरिकी सेना ने 26 अक्टूबर को सीरिया में दो हवाई अड्डों पर हमला किया था, जिनके बारे में कहा गया था कि उनका इस्तेमाल आईआरजीसी और संबद्ध समूहों द्वारा किया जाता था. हालांकि उन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ था. गौरलतब है कि अब-तक इजरायल और हमास युद्ध में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.