इजरायल और हमास चरमपंथी के बीच लागातर पांचवें दिन भी युद्ध जारी है. इस बीच अब तक 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है.
बाइडेन ने आगे कहा,'मैंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. हमारी प्रतिक्रिया तेज और जबरदस्त हो सकती है. हालांकि, हम कानून के मुताबिक काम करेंगे. हम युद्ध नियमों का पालन करते हैं.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जो बाइडेन ने माना की हमास ने जिन लोगों को किडनैप किया है, उनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा,'हमास अब तक अमेरिका के 14 नागरिकों की हत्या कर चुका है.
बाइडेन ने कहा,' अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को छुड़ाना है.'