Israel-Hamas War: इजराइल में एक बार फिर से बड़ा हमला हुआ है. हमास के आतंकियों ने यरुशलम में तीन लोगों को गोली मारी है. इस गोलीबारी में 6 लोगों के घायल होने की भी खबर है. न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, इजराइल की पुलिस ने हमला करने आए हमास के दोनों आतंकियों को भी मार गिराया है. बता दें कि ये हमला तब हुआ है, जब गाजा में अस्थायी युद्धविराम चल रहा है. इस हमले के बाद से एक बार फिर से तनाव का माहौल बढ़ गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के आतंकी इजराइल की राजधानी यरुशलम के प्रवेश की जगह पर एक गाड़ी से घुसे और लोगों और बस स्टॉप पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: दो दिन और बढ़ा गाजा में इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल और हमास अस्थायी युद्धविराम एक दिन और बढ़ाने पर सहमत हो गए थे. हालांकि इसकी समय सीमा गुरुवार को समाप्त हो रही थी. लेकिन कुछ ही मिनट पहले ये ऐलान हो गया.
उधर, कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धविराम की शर्तें पहले वाली ही रहेंगी, जिसके तहत हमास 10 इजराइली बंधकों को प्रतिदिन रिहा कर रहा है. इसके बदले में इजराइल 30 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ रहा है.