इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्राइल के तेल अवीव पहुंचे हैं. इस्राइल पहुंचकर उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है. इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रभावित फ्रांसीसी नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: Russia: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक! खुफिया अधिकारियों के हवाले से सामने आई खबर
आपको बता दें कि 18वां दिन होने जा रहा है.दोनों ही तरफ से अब तक किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा अब साढ़े छह हजार के पार चला गया है. जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1400 की जान गई है, वहीं गाजा पट्टी पर इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा 5000 के पार जा चुका है.