Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी में अबतक गाजा में 4,137 लोगों की जान गई हैं. वहीं 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हमास ने ये आंकड़ा जारी किया है. बता दे कि इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. युद्ध को शुक्रवार को 14 दिन पूरे हो गए हैं. हालांकि अभी हालात काबू में आते नहीं दिख रहे हैं.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक 7 अक्टूबर से अबतक 4,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि 4,137 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 13,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि हमास के हमलों में 1,400 से ज्यादा इजराइली लोगों की भी मौत हो चुकी है. हजारों इजराइली लोग इन हमलों में घायल भी हुए हैं.
Israel-Hamas War: अल जजीरा के ब्यूरो को इजराइल ने दिया बंद करने का आदेश, ये है वजह