Israel-Hamas War: हमास ने इजराइल के जिन लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हें अब छोड़ना शुरब कर दिया है. इजराइल की सेना ने रविवार को एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में 7 अक्टूबर से हमास की कैद में बंद लोगों को उनके परिवारों से मिलते हुए दिखाया गया है.
इजराइल द्वारा जारी वीडियों में 9 साल की एमिली हैंड को अपने पिता से मिलते हुए दिखाया गया है. इसी वीडियो में 12 साल की हिला रोटेम शोशानी भी अपने अंकल से मिल रही हैं. इन लोगों को शनिवार देर रात रिहा कर दिया गया था. बता दें कि रोटेम शोशानी की मां, राया रोटेम अभी भी गाजा पट्टी में बंधक बनी हुई हैं.
Israel-Hamas War: हमास की कैद से छूटने के बाद इजराइली परिवार बेहद खुश, देखें Video