Saleh Arouri Dead: हमास के शीर्ष अधिकारी सालेह अरौरी की मौत हो गई है. इजरायल और हमास में जंग के बीच हिजबुल्ला के टेलीविजन स्टेशन ने कहा है कि बेरूत के दक्षिण में हुए एक विस्फोट में सालेह की मौत हो गई. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी बेरूत में सालेह अरौरी ड्रोन हमले के निशाने पर था.
ये भी पढ़ें: Japan runway crash: जापान के जलते हुए प्लेन के अंदर का वीडियो आया सामने, मची थी चीख पुकार
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सालेह अरौरी हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उप प्रमुख और फिलिस्तीनी समूह की सशस्त्र शाखा कसम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक थे. उनका जन्म साल 1966 में कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्ला में हुआ था. सालेह अरौरी इजरायल के जेल में 15 साल बिताने के बाद लंबे समय तक लेबनान में निर्वासन में रह रहे थे.