Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास में जंग (Israel Hamas War) और भीषण रूप लेती जा रही है. हमास ने इजराइली लोगों को बंधक बना रखा है. वहीं इजराइली सेना ने जमीनी ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है. इजराइली सेना टैंकों के साथ गाजा पट्टी में घुस गई है. उसने इस ऑपरेशन का मतलब गाजा पट्टी (Gaza Strip) से अपने बंधक नागरिकों को छुड़ाना और हमास से आतंकी ठिकानों को नस्तेनाबूत करना बताया है.
वहीं, इस के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हमास के लड़ाके बंधक इजराइली बच्चों की देखभाल करते नजर आ रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के एक चैनल पर ये वीडियो हमास की तरफ से जारी किया गया है. जिसे IDF (इजराइली सेना) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से जारी किया है.
यहां भी क्लिक करें: Israel-Palestine conflict: हमास के चंगुल से छुड़ाए गए 250 बंधकों का इजरायल ने जारी किया Video
वीडियो में दिख रहा है कि हथियारबंद लड़ाके कैद में बच्चों की देखभाल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में हमास के लोग एक रोते हुए बच्चे को शांत करने के लिए उसे पालने से खिलाते भी दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो में कुछ बच्चों को चोट भी लगी है.
हमास की तरफ से वीडियो जारी करके ये बताने की कोशिश की गई है. कि वो बंधक बच्चों के साथ अच्छी व्यवहार कर रहा है. लेकिन इजराइली सेना का कहना है कि- 'आप इन बच्चों की चोटें देख सकते हैं, उनकी चीखें सुनो और उन्हें डर से कांपते हुए महसूस करें क्योंकि इन बच्चों को हमास के आतंकवादियों ने उनके ही घरों में बंधक बना लिया है और उनके माता-पिता अगले कमरे में मृत पड़े हैं. ये वे आतंकवादी हैं जिन्हें हम हराने जा रहे हैं.'