Israel Hamas War: हमास ने इज़राइल में 7 अक्टूबर को हमलों के दौरान अपहरण किये गए 200 बंधकों में से दो अमेरिकियों को शुक्रवार को रिहा कर दिया है. उसने आगे और रिहाई के संकेत भी दिये हैं.
इज़रायली सरकार ने कहा कि जूडिथ रानन और उनकी बेटी नताली शोशना रानन शुक्रवार देर रात इज़रायल वापस आ गईं. हालांकि इतने दिनों तक बंधक बनी मां-बेटी की हालत कैसी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो अमेरिकी नागरिक की रिहाई पर कहा है कि वह इस खबर से "बहुत खुश" हैं. रिहा होने के बाद बाइडन ने दोनों महिलाओं से फोन पर बात की।
दूसरी तरफ हमास ने कहा कि वह अपने 'नागरिक' बंधकों को मुक्त कराने के लिए कतर और मिस्र के साथ काम कर रहा है, यह एक संकेत है कि आगे और रिहाई हो सकती है
Israel-Hamas War: गाजा बमबारी के बाद भारतीय कंपनी ने इजराइल पुलिस को रोकी 'वर्दी' की सप्लाई