इज़राइल और ग़ाज़ा के बीच जारी युद्ध के बीच मलाला यूसुफजई ने तत्काल युद्धविराम की अपील की है.नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि 'कि वह जंग में फंसे फिलिस्तीनी और इज़रायली बच्चों के बारे में सोच कर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध कभी भी बच्चों को नहीं बख्शता है'.उन्होंने कहा कि 'जब भी युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है'.
मलाला यूसुफजई ने साल 2012 के उस भयावह आतंक के दृश्य को याद किया, जब उनकी उम्र सिर्फ 11 साल की थीं. उस समय तालिबान फोर्सेस ने उनको मारने की कोशिश की थी लेकिन वह बच गईं.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइल ने लेबनान पर किया हमला, क्या छिड़ेगा महायुद्ध?
आपको बता दें कि इज़राइल-फिलिस्तीन की जंग (Israel Palestine War) का आज पांचवां दिन है.हर बीतते दिन के साथ जंग और भी तेज और क्रूर होती जा रही है. अब तक दोनों तरफ के 3 हजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं. इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास से गाजा बॉर्डर के कुछ क्षेत्रों से कंट्रोल वापस ले लिया है