Israel-Hamas War: इरजरायल और हमास के बीच जंग बीते दो महीने से ज्यादा समय से जारी है. इस बीच अब युद्धविराम पर मंगलवार को UNGA में प्रस्ताव लाया गया. तत्काल युद्धविराम वाले इस प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान भारत ने गाजा के पक्ष में मतदान किया.
मिस्र की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव में तत्काल युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की मांग रखी गई है.
यूएन के 153 सदस्य देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, वहीं 23 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और 10 देशों ने प्रस्ताव के विपक्ष में वोट किया.