इजरायल ने संघर्ष विराम के पांचवें दिन 28 नवंबर को 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया तो वहीं हमास ने 12 बंधकों को रिहा किया है.
इजरायल ने कहा कि हमास द्वारा रिहा किए गए लोगों में उसके 10 नागरिक और दो थाई नागरिक शामिल हैं.
बता दें कि बुधवार रात एक और आदान-प्रदान के बाद संघर्ष विराम की समाप्ति हो जाएगी.
वहीं इजरायल ने युद्धविराम समाप्त होने के बाद "पूरी ताकत" के साथ युद्ध फिर से शुरू करने की बात कही है.
हमास और अन्य चरमपंथियों ने अभी भी लगभग 160 लोगों को बंधक बना रखा है.
Israel-Hamas War: 'हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे...' इजरायली मां का हमास के नाम भावुक पत्र