फिलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजरायल के बीच अस्थायी युद्धविराम समझौते के तहत गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास की कैद से आठ इजरायली बंधकों को रिहा किया गया जिसकी जानकारी इजरायली सेना ने दी.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इजरायली सेना ने बताया कि युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार तड़के इजरायल ने 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया.
बता दें कि सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान किया था.
कई हफ्तों तक इजरायली बमबारी और जमीनी अभियान के बाद युद्धविराम का अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया था.
इजरायल ने युद्धविराम खत्म होने के बाद हमास को खत्म करने के लक्ष्य के साथ फिर से युद्ध शुरू करने का संकल्प लिया है.
Israel-Hamas War: यरुशलम में फिर हमला, 3 इजराइलियों की मौत, हमास के 2 आतंकी भी मारे ग