इजरायल और हमास के बीच जारी जंग लाखों जिंदगियों को निगलने के बाद भी शांत होता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच इजरायल ने एक बार फिर बेकसूर फिलिस्तीनियों पर कहर ढा दिया है.
खबर है कि गाजा के अलग-अलग इलाकों में हुए इजरायल के हमले में कम से कम 101 फिलिस्तीनियों की जान चली गई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए.
इजरायल की सेना ने सबसे घातक हमला गाजा के सबसे पुराने शरणार्थी शिविर अल शाती पर किया, जिसमें 24 लोग मारे गए, जबकि दर्जनों घायल हो गए. इन हमलों में कई रिफ्यूजी कैंप नेस्तनाबूद हो गए हैं.