Israel-Hamas War: इजराइल की एयरस्ट्राइक में एक एक्सटेंडेड फैमिली के 76 सदस्य मारे गए हैं. गाजा के अधिकारियों ने कहा कि 22 दिसंबर को एक इमारत पर किया गया हमला इजराइल-हमास युद्ध का सबसे घातक हमला था. यह हमला संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा फिर से चेतावनी दिए जाने के बाद हुआ है कि गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. इजराइल के लगातार हमले मानवीय सहायता के वितरण में 'भारी बाधाएं' पैदा कर रहे हैं.
बता दें कि हमास और इजराइल की जंग में अब तक 20,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.