Israel-Hamas War: बीते करीब ढेड महीने से गाजा पट्टी पर लागातार बमबारी के बीच अब इरायल सरकार ने युद्ध-विराम का फैसला लिया है. इसके लिए 22 नवंबर को इजरालय सरकार ने गाजा में 4 दिनों के लिए युद्ध-विराम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
इजरायल सरकार ने यह फैसला हमास द्वारा बंधक बनाए गए 240 बंधकों में से 50 को मुक्त किए जाने की उम्मीद में लिया है. हालांकि 4 दिन बाद इजरायल एक बार फिर हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी पर बम बरसाना शुरू कर देगा.
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास की ओर से 20 मिनट के अंदर इजरायल पर पांच हजार मिसाइल दागे गए थे. जिसके बाद इजरालय गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया था.
गौरलतब है कि अब-तक इस युद्ध में करीब 15 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में अधिकत्तर फिलिस्तीनी बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.