Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में सबसे ज्यादा चर्चा हमास चरमपंथियों द्वारा कथित तौर पर इजरायली बच्चों के सिर काटे जाने की है. इस बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Jo Biden) और व्हाइट हाउस (White House) आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन ने दावा है कि उन्होंने बच्चों के सिर काटने की तस्वीरें देखी है. हालांकि उनके इस दावे के कुछ घंटों बाद व्हाइट हाउस ने इसका खंडन कर दिया है.
अमेरिकी वेबसाइट वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी अधिकारियों और राष्ट्रपति ने ऐसी तस्वीरें नहीं देखी हैं. ना ही स्वतंत्र रूप से ऐसी रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है. प्रवक्ता ने कहा कि बिडेन ने अपनी टिप्पणी इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता के दावों और मीडिया रिपोर्टों पर आधार की थी.
बता दें कि 6 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इस दौरान कई इजराइली नागरिकों की जान चली गई थी. हमास के इस हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास ने इजरायली नागरिकों के साथ बर्रबता की है. चरमपंथियों ने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया है. इसके साथ ही नेतन्याहू ने कहा था कि हमास चरमपंथियों ने बेर