Israel-Hamas War: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वाशिंगटन का इजराइल या गाजा में सेना भेजने का कोई इरादा नहीं है. ईरानी मीडिया ने दावा किया था कि 27 अक्टूबर को गाजा में इजराइली सेना द्वारा शुरू किए गए जमीनी अभियान में 5,000 अमेरिकी सैनिकों ने भाग लिया था. हैरिस की टिप्पणी ईरानी मीडिया के इन्हीं दावों के बाद आई है. कमला हैरिस ने ये भी कहा कि आगे भी सैनिक भेजने की कोई योजना नहीं है.
बता दें कि इजरायली सेना और हथियार सोमवार को उत्तरी गाजा पट्टी में अंदर तक घुस गए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 8,000 से ज्यादा हो गई है. मरने वालों नें ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग हैं.
Israel-Hamas War: अमेरिका कि इजरायल को चेतावनी, कहा- गाजा निवासियों को कुछ हो ना जाए