गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पांच महीने पहले इजराइल-हमास जंग के शुरू होने के बाद से 30 हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.7 अक्टूबर 2023 को हमास की अगुवाई वाले चरमपंथियों ने दक्षिणी इजराइल पर हमला कर दिया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी जिनमें अधिकतर आम लोग थे जबकि उसने 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजराइल-फलस्तीन के बीच अबतक की इससे भीषण हिंसा शुरू हुई थी.
इजराइल ने अपने देश में हुए हमले का घातक और विनाशकारी सैन्य अभियान से जवाब दिया. जंग की वजह से गाजा की 23 लाख की आबादी में से तकरीबन 80 प्रतिशत अपने घरों से बेघर हो गई है तथा संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि एक चौथाई जनसंख्या भुखमरी से जूझ रही है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध के शुरू होने के बाद से 30,035 लोगों की मौत हो गई है तथा 70,457 लोग घायल हुए हैं.
हमास शासित गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय हताहतों की संख्या का विस्तृत रिकॉर्ड रखता है.पहले हुए युद्धों के दौरान मंत्रालय द्वारा बताई गई हताहतों की संख्या संयुक्त राष्ट्र और स्वतंत्र विशेषज्ञों के आकंड़ों से मुख्यत: समान थी.
मंत्रालय हताहतों की अपनी गणना में आम लोगों और लड़ाकों में फर्क नहीं करता है, लेकिन उसने बताया कि मृतकों में करीब दो तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं.उसने यह भी कहा कि मृतकों की वास्तविक संख्या और भी ज्यादा है, क्योंकि काफी शव इमरातों के मलबों के नीचे दबे हैं और स्वास्थ्यकर्मी उन तक नहीं पहुंच सके हैं.
इजराइल ने हमास की सेना और शासन की क्षमता को खत्म करने तक और 100 से ज्यादा बंधकों की रिहाई तक जंग जारी रखने का संकल्प लिया है.