इजराइल के रहने वाले करीब 40 लोगों ने शुक्रवार को इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी गांव में धावा बोल दिया, गोलीबारी की और घरों और कारों में आग लगा दी. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इस हिंसा में एक फिलिस्तीनी व्यक्ति की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. एक इजराइली अधिकार समूह ने कहा कि गुस्साए लोग अपनी बस्ती से लापता 14 वर्षीय लड़के की तलाश कर रहे थे. हिंसा के बाद इजराइली सैनिकों ने कहा कि वे अभी भी किशोर की तलाश कर रहे हैं.
यह हत्या रात भर इजराइली हमले के बाद हुई, जिसमें इजराइली बलों के साथ टकराव में एक हमास आतंकवादी सहित दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली बलों द्वारा वेस्ट बैंक में 460 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार दिया गया है.
इजराइली मानवाधिकार समूह येश दीन ने कहा कि इजराइली लड़के की तलाश में शुक्रवार देर रात बसने वालों ने अल-मुगय्यिर गांव में धावा बोल दिया. समूह ने कहा कि गांव में बसे लोग गोलीबारी कर रहे हैं और घरों में आग लगा रहे हैं.
अधिकार समूह द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में गोलियों की आवाज के साथ ही जलती हुई कारों से धुएं के काले बादल निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. समूह द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर में नकाबपोश बाशिंदों की भीड़ दिख रही थी.