Israel-Hamas War: गाजा (Gaza) में मानवीय सहायता गिराने वाले पैराशूट के विफल हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पैराशूट द्वारा ले जाया गया एक पैलेट नागरिकों के एक समूह पर गिर गया. ये लोग गाजा शहर के एक शिविर में खाने के लिए कतार में खड़े थे.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 9 मार्च की ब्रेकिंग न्यूज़
घटना के बाद, गाजा सरकार ने ऐसी सहयता पहुंचाने पर निंदा व्यकत की है. इसे गाजा सरकार ने मदद पहुंचानी की कोशिश के बजाय सस्ती लोकप्रियता का सस्टंट बताया. इतना ही नहीं इस मौके पर गाजा सरकार ने जमीन के रास्ते पहुंचने वाली मदद की वकालत की.