Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में इजरालय की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार हमले जारी हैं. इस बीच यहां हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है. इस दौरान ताजा हमले में दो इजरायली सैनिकों की मौत हो गई है. खबर है कि मरने वाले दो सैनिकों में इजरायली मंत्री का बेटा भी शामिल है.
टाइम्स ऑफ इजराइल ने आईडीएफ के हवाले से बताया कि 55वीं ब्रिगेड की 6623वीं टोही बटालियन के मेजर (रेस.) जोनाथन डेविड डिच गाजा पट्टी में मारे गए हैं. द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि वह दक्षिणी पट्टी में एक बंदूक लड़ाई के दौरान मारा गया था.
उनके पिता, गाडी ईसेनकोट, आईडीएफ के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ हैं और वर्तमान में बेनी गैंट्ज की राष्ट्रीय एकता पार्टी की ओर से आपातकालीन सरकार में मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.