Israel-Hamas War: हमास और इजराइल में भीषण जंग जारी है. इस बीच उस लड़की के लापता बायफ्रेंड के मोबाइल से खतरनाक मैसेज किए जा रहे हैं, जिसके शव को हमास के लड़ाकों ने नग्न कर घुमाया था.
दरअसल, जंग के दौरान जर्मन-इज़राइली नागरिक टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक (Tattoo Artist Shani Lauk) को हमास द्वारा बंधक बना लिया गया था और फिर उसके शव को नग्न हालत में हथियारबंद हमास के आतंकियों ने गाड़ी पर रखकर घुमाया था. इतना ही नहीं क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए हमास के लड़ाकों शव के ऊपर बैठे थे.
यहां भी क्लिक करें: Israel-Hamas War: हमास ने जारी किया बच्चों को बंधक बनाने का वीडियो, इजराइल बोला-'इन्हें मिटाने जा रहे है'
अब उसी लड़की के लापता बायफ्रेंड के मोबाइल से मैसेज भेजे रहे हैं, जिनमें अरबी भाषा में लिखा है- 'हम तुम पर थूकते है. तुमपर धिक्कार है. फ़िलिस्तीन को आज़ाद करो और यहूदियों से मुक्त करो.'
बता दें कि म्युजिक फेस्टिवल को हमास के लड़ाकों ने निशाना बनाया था और वहीं से शानी और उसके बायफ्रेंड का अपहरण किया गया था. आशंका है कि उसके बायफ्रेंड को भी हमास के लड़ाकों ने मार दिया है.