Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर यूएन की बैठक एक बार फिर विफल रही. दोनों देशों के बीच एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस दौरान युद्ध विराम के प्रस्ताव को लेकर सोमवार को बंद कमरे में करीब दो घंटे से अधिक समय तक बैठक चली, बैठक के बावजूद मतभेद बने रहे. एक तरफ अमेरिका युद्ध को लेकर 'मानवीय विराम' का आह्वान कर रहा है, जबकि कई अन्य परिषद सदस्य गाजा में आवश्यक सहायता पहुंचाने और अधिक मौतों को रोकने के लिए 'मानवीय संघर्ष विराम' की मांग कर रहे हैं.
बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह गाजा में तत्काल युद्ध विराम चाहते हैं और कब्जे वाले वेस्ट बैंक, लेबनान, सीरिया से इराक और यमन तक युद्ध विस्तार को रोकना चाहते हैं. गुटेरेस ने कहा कि ये युद्ध अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून, जो नागरिकों और उनके जीवन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की सुरक्षा की मांग करता है, स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने आगे कहा कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष इन कानूनों से ऊपर नहीं है. साथ ही उन्होंने उन बंधकों की तत्काल बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर के हमले में इज़राइल से गाजा में ले जाया था. बता दें इजराइल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से जंग जारी है जिसमे अब तक 10000 से अधिक लोग मारे गए है.