अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी जॉन किर्बी हमास के हमलों के बाद इजराइली पीड़ितों के बारे में चर्चा करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि यहां कि तस्वीरों को देखना बहुत मुश्किल है.जॉन किर्बी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
आपको बता दें कि अमेरिका ने पहले ही इज़राइल में हमास चरमपंथियों के भीषण हमले में कई अमेरिकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर से शुरू हुए संघर्ष में अब तक कुल 1587 लोगों की मौत हो गई है. इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2300 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी में 700 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. 3726 लोग घायल हुए हैं. इजरायल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 हमास के लड़ाकों को भी मार गिराया है.